
रीवा। पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में अनुविभागीय अधि. पुलिस अनुभाग मनगवां डाक्टर श्री के.एस. व्दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. आर.के. गायग्वाल, चौकी प्रभारी मनिकवार उप.निरी. रामनरेश तिवारी व हमराह पुलिस स्टाफ की मदद से 06.06.2023 को ग्राम फरेंदी मेन रोड के पास से एक व्यक्ति जो अवैध नशीली कफ सीरप की बिक्री करने के फिराक में था जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया, पकडे गये आरोपी के कब्जे से 120 शीशी नशीली कफ सीरप कुल कीमती 18000/- रुपये की जप्त की गई।
वापसी पर आरोपी के विरुद्ध थाना मनगवां जिला रीवा में अप.क्र. 276/2023 धारा 8,21,22 एन.डी.पी.एस.एक्ट एवं 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved