मुंबई (Mumbai) । डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में अभिनेता प्रभास श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन (kriti sanon) सीता का किरदार निभाएंगी। फिल्म पहले टीजर से ही चर्चा में है। डायरेक्टर राउत (Om Raut) अभिनेत्री सेनन को किस करने का एक फोटो वायरल हो रहा है।
‘आदिपुरुष’ का फाइनल ट्रेलर कल रिलीज किया गया। इस ट्रेलर लॉन्च के लिए तिरुपति में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में इस फिल्म की टीम भी मौजूद थी। इस मौके पर उन्होंने अपने प्रशंसकों से दिल खोलकर बातचीत की। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें ओम राउत कृति सेनन को किस करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने एक ट्वीट में ओम राउत और कृति सेनन को टैग करते हुए लिखा, ”ऐसी पवित्र जगह पर इस तरह का व्यवहार कितना उचित है? वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में इस तरह गले मिलना और चूमना शर्मनाक है।” इस ट्वीट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग कर इस मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया गया है। यह बात भी सामने आई है कि उन्होंने कुछ देर बाद इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। फिल्म ”आदिपुरुष” 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved