img-fluid

कांग्रेस ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन : पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर : सुरेश पचौरी

June 09, 2023

  • आगामी चुनाव को लेकर हलचल

विदिशा। विदिशा में लंबे अरसे के बाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरीए अण्भाण् कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सुभाष चौपड़ा मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा जिला प्रभारी दीपचंद यादव सह जिला प्रभारी अमित शर्माए देवदत्त सोनी विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्माए पूर्व विधायक निशंक जैनए डॉ मेहताब सिंह जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश कटारे सहित जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित जिलेभर के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। सम्मेलन को लेकर जिलेभर के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल था। सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस ने चुनावी तैयारियों की शुरुआत कर दी है। सम्मेलन स्थल पर हाल में जगह कम पडऩे पर गार्डन स्क्रीन लगाकर कार्यकर्ताओ के बैठने की व्यवस्था की गई। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का ब्लॉक कांग्रेस विदिशा शहर व ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने 51 फिट की माला से स्वागत किया। मुख्य अतिथि सुरेश पचौरीए विधायक भार्गव व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को तिरंगा दुपट्टा पहनाया एवं हाल में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे ने विधायक भार्गव की अनुशंसा पर सक्रिय कांग्रेस नेता अजय कटारे को नारी सम्मान योजना का विदिशा विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया सुरेश पचौरी एवं प्रभारी कुलदीप इंदौर ने अजय कटारे को नियुक्ति पत्र सौंपा। कार्यक्रम में आरएसएस के दो स्वयं सेवकों अभय झाएभावेश रघुवंशी ने आरएसएस छोड़कर कॉंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर हैए जरूरत है।



संगठन में कसावट की। भाजपा हर विधानसभा सीट पर 5 से 7 हजार बोगस मतदाताओं के नाम जुड़वाकर चुनाव जीतती है। पचौरी ने कार्यकर्ताओं को समझाइश दी सभी नेताओ और कार्यकर्ता अपने अपने पोलिंग बूथ पर मतदाता सूची पर काम करें। बूथ जीतेंगे तो चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता। अण्भाण्कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सुभाष चौपड़ा ने कहा कि राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश के युवाओं की सोच में बदलाव हुआ है। आज लोग धर्मांधता के मुद्दो पर में रोजगारएव्यवसायएमहंगाई पर जवाब सुनना चाहते हैं । कर्नाटक के चुनाव परिणाम इस बात का प्रमाण है। सारे सर्वे बता रहे है मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय हैए लेकिन सारे नेताओं को एकजुट और कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सघन कार्य करना पड़ेगा। मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा ने कहा भाजपा गुटबाजी से जूझ रही है कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। हमने 4 दिन के समय में नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी भाजपा 40 दिन में मंडल अध्यक्ष तय नहीं कर पाती है। नए कांग्रेस अध्यक्ष ऊर्जावान है सभी नेता एकजुट होकर चुनावी तैयारियों में जुट जाएं।पूर्व सांसद प्रतापभानु ने कहा कांग्रेस की एकजुटता से हमने 42 साल पुराना भाजपा का गढ़ थोड़ा था। कार्यकर्ताओं की शक्ति से ही संगठन मजबूत होता है। विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने कहा कि विधायक के कार्यकाल में उन्होंने हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाए हैं। कार्यकर्ता इन विकास कार्यों का ब्यौरा जनता तक पहुंचाएं । नारी सम्मान योजना के ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाए।

कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा
पूर्व विधायक निशंक जैन ने कहा कि कमलनाथ जी ने 18 माह के कार्यकाल से जनता प्रभावित है । आज भी कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता याद करती है। मध्यप्रदेश की जनता एकबार फिर से कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे ने स्वागत भाषण देते हुए संगठन का ब्यौरा नेताओं के समक्ष रखा । उन्होंने बताया मात्र 14 दिन के कार्यकाल में जिला समन्वय समिति का गठन किया । 14 वर्षों बाद जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करवाया । जल्द ही जिला कांग्रेस कार्यकारणी का गठन किया जाएगा जिसमें जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा और उनके कार्यों की निरंतर समीक्षा की जायेगी। जिला कांग्रेस प्रभारी दीपचंद यादवए सहप्रभारी अमित शर्माएदेवदत्त सोनी पूर्व विधायक डॉ मेहताब सिंह यादवए नर्वदा प्रसाद शर्मा ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए अपना अपना बूथ जिताने का संकल्प दिलवाया। आभार प्रदर्शन जिला संगठन मंत्री मोहित रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी नेता शाम 4 बजे ग्राम छीरखेड़ा में आयोजित नारी सम्मान पंजीयन शिविर में शामिल हुए।जहां ब्लॉक कांग्रेस विदिशा ग्रामीण के अध्यक्ष नरेंद्र रघुवंशी ने 51 किलो की माला से अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश पचौरीएसुभाष चोपड़ाएकुलदीप इंदौरा ने बताया कि नारी सम्मान योजना कमलनाथ जी की महत्वाकांक्षी योजना है। कमलनाथ जी जानते हैं गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार महंगाई से जूझ रहे हैं उनकी आर्थिक तकलीफों को नारी सम्मान योजना से राहत मिलेगी।कमलनाथ जी के 5 बड़े वचन कांग्रेस की जीत का आधार बनेंगे। विधायक शशशांक भार्गव जिला अध्यक्ष राकेश कटारे ने विधानसभा क्षेत्र में लगाये जा रहे पंजीयन शिविरों की जानकारी वारिस नेताओ को बताई। कार्यकर्ता सम्मीलेन में प्रमुख रूप से पूर्व जनपद अध्य्क्ष प्रहलाद रघुवंशीए इंदर सिंह यादवए देवी सिंह बघेलए रानी अहिरवारए सुभाष बोहतए गगनेंद्र रघुवंशीए रजत गौरए सिंधु विक्रम सिंहए राजेश दुबेए अंशुज शर्माएसंतोष शर्माए विकास शर्माए ब्लॉसक अध्यरक्षए ब्लॉरक अध्यएक्ष नरेंद्र रघुवंशीए नवनीत कुशवाहए गौरव दांगीए दीवान किरारए रामराज दांगीए अमित सोनीए उमराव सिंह कुशवाहए जगन्नांथ अहिरवारए वैभव भारद्वाजए सुमित वैदए अनुज यादवए नवीन कोठारीए कार्यक्रम प्रभारी जिनेश जैनए अंसार खानए सुधीर उपाध्या यए गोविंद सिंह राजपूतए नंदकिशोर शर्माए बाबूलाल वर्माए रतनसिंह यादवए आशा सिंह राजपूतए दीपक कपूरए नरेंद्र शर्माए सुरेश मोतियानीए राजू दांगीए राजेश नेमाए धमेंद्र यादवए आशीष महेश्वररीए अखिलेश राजपूतए नीतू रघुवंशीए हसरूदीन खानए विनीता सहरियाए चेतन विक्रम सिंहए विजयकांत रैंकवारए गोविंद भार्गवए ओपी शर्माए मनोज कुशवाहए जीतेंद्र शर्माए डीके रैंकवारए परमाल सिंहए सत्येंाद्र पवारए संतोष गुर्जरए डॉण् राजेंद्र दांगीए निर्मल जैनए पर्वत गौडए बाबू पालए मुलायम कुशवाहए अनिकेत सेनए महेंद्र भारकेए गुलशन मोढए देवेश भावसारए शैलेंद्र रघुवंशीए राहुल रघुवंशीए जवाहर सिंह कुशवाह सहित हजारों की संख्याल में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share:

  • पुलिस कप्तान ने किया जनरल परेड का निरीक्षण

    Fri Jun 9 , 2023
    अच्छे टर्न-आउट वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत कर किया प्रोत्साहित जबलपुर। पुलिस विभाग में अनुशासन बनाये रखने के लिये नियमित परेड का महत्वपूर्ण योगदान है। कोविड काल में तथा लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने एवं व्हीआईपी/व्हीव्हीआईपी बंदोबस्त के कारण यह क्रम टूट गया था। आज पुलिस अधीक्षक तुषार कान्त विद्यार्थी द्वारा पुलिस लाईन्स स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved