
देवास। मध्यप्रदेश के देवास (dewas) में स्थित माता मंदिर की टेकरी के रोप-वे (Rope-way of Mata Mandir’s hillock) पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। अचानक तेज आंधी-बारिश के चलते चामुंडा टेकरी के रोप-वे के टावर पर ट्रॉली का तार पुली से अलग हो गया। गनीमत रही कि ट्रॉली में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था। बता दें कि चामुंडा टेकरी पर 10 दिन के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है। चामुंडा माता मंदिर पर रोपवे का भूमिपूजन 2003 में हुआ था। लेकिन अनुमतियों में विलंब की वजह से 2010 में काम शुरू हो सका और 2017 में पहला ट्रायल हुआ था। तब से कोई दिक्कत सामने नहीं आई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved