मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इंटरनेट पर ट्रोल हो रही हैं। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ फेम एक्टर कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) के साथ एक आइकॉनिक मोमेंट को रीक्रिएट किया है, जिसे दर्शकों ने हाल ही में बेशुमार प्यार दिया था। हम बात कर रहे हैं कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की उस वायरल तस्वीर के बारे में जिसे देखकर हर कोई बलाएं लेता दिखाई पड़ा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस ने कियारा आडवाणी को सोशल मीडिया पर ब्रूटली ट्रोल कर दिया क्योंकि उन्होंने अपनी शादी के उस बेहद खास और यादगार लम्हे को कार्तिक आर्यन के साथ रीक्रिएट किया था जो कियारा के साथ-साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस के दिलों के भी काफी करीब है। ट्रोलिंग का शिकार होने और विवाद बढ़ने के बाद कियारा आडवाणी ने इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिया है।
वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी का सपोर्ट करते दिखाई पड़े। एक यूजर ने लिखा, “अगर कियारा आडवाणी ने खुद मेकर्स को ऐसा करने की परमिशन दी होती तो मुझे नहीं लगता है कि वो अपने सोशल मीडिया से इस फोटो को डिलीट करती। मुझसे यह तो बिलकुल मत कहना कि कमेंट्स की वजह से उसने यह पोस्ट डिलीट की। बात बस यह है कि वह शुरू से ही इसे लेकर सममत नहीं रही होगी।” हालांकि असल मामला क्या है यह अभी तक सामने आना बाकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved