
इन्दौर (Indore)। सोशल मीडिया पर कल से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी मां को घर से निकालते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है। यह वीडियो चंदननगर थाना क्षेत्र के नंदननगर का बताया जा रहा है। मां के साथ मारपीट करने वाले शख्स का नाम सुरेश बताया जा रहा है, जबकि जिस मां को वह पीट रहा है, उसका नाम लीलाबाई है। यह वीडियो कल से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो चंदननगर थाना प्रभारी सुनील शर्मा के पास भी पहुंचा है। हालांकि शर्मा का कहना है कि अभी तक मां ने इस मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की है। अगर वह शिकायत करने आएगी तो प्रकरण दर्ज किया जाएगा या फिर कोई रहवासी या लीलाबाई का रिश्तेदार इस मामले में पुलिस को शिकायत कर सकता है। थाना प्रभारी का कहना है कि जो शख्स मां के साथ मारपीट कर रहा है, उसके खिलाफ एक्सीडेंट के केस दर्ज हैं। बीते दिनों चंदननगर थाने में उसके घर की महिलाओं के झगड़े की शिकायत भी आई थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की। हालांकि इस वीडियो में वह मां के साथ मारपीट कर रहा है। उस समय यह वीडियो सामने नहीं आया था।
रहवासियों ने कहा- हजार- तीन हजार मत दो… मां की जान बचा लो…
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर स्थानीय रहवासी और इसे शेयर करने वाले लोग लिख रहे हैं कि सडक़ पर रोज पिटती है बूढ़ी मां, बचा लो सरकार, सुनो सरकार, एक हजार, तीन हजार की सहायता राशि देने के साथ मां-बहनों को थोड़ी इज्जत भी दिला दो। इन कपूतों को थोड़ी सजा सुना दो। वीडियो पुलिस के आला अफसरों तक भी पहुंचा है, जो जल्द कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved