
रीवा| राजघराने के पूज्य गुरुदेव लक्ष्मण पीठाधीश्वर रीवा राजगुरु स्वामी जी महाराज का बैकुंठगमन हों गया है उनके बैकुंठगमन पर रीवा राजघरना और सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि यह एक अपूर्णीय क्षति है बचपन से लेकर आज तक की अनंत ऐसी स्मृतियां है जब उन्होनें अपनें आशीर्वाद से मेरा मार्ग प्रशस्त किया है परमपिता परमेश्वर दिव्यात्मा को अपनी शरण में ले और हमे इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करे वही स्वामी जी का नागपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांसे ली उनका पार्थिव शरीर आज शाम 6 बजे तक लक्ष्मण बाग रीवा पहुंचेगा जहा भक्तो के दर्शनार्थ रखा जायेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved