
भोपाल। सतपुड़ा भवन अग्निकांड की जांच कर रही उच्च स्तरीय समिति अपनी विस्तृत रिपोर्ट 15 दिन में प्रस्तुत करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बुधवार को समिति गठन का आदेश जारी किया गया। समिति आग लगने का कारण, उससे हुई क्षति का आकलन करेगी। साथ ही आग लगने की घटना के लिए जिम्मेदारी तय करने की अनुशंसा करेगी। इसके अलावा जांच में आग लगने से भवन को हुई क्षति का भी आकलन किया जाएगा। समिति भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए भी अपने सुझाव देगी।
तीन दिन में प्रारंभिक रिपोर्ट देगी
अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा की अध्यक्षता में गठित समिति में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई सदस्य सचिव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखवीर सिंह और अतिरिक्त महानिदेशक अग्नि शमन सेवाएं आशुतोष राय सदस्य हैं। समिति तीन दिवस में प्रारंभिक प्रतिवेदन और विस्तृत जांच प्रतिवेदन 15 दिन में देंगी। इस रिपोर्ट के बाद ही इस हिस्से में आफिस संचालित करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
कोर्ट केस और डॉक्टरों के रिकॉर्ड सबसे बड़ा नुकसान
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग में सबसे बड़ा नुकसान कोर्ट केस के रिकॉर्ड, अलग-अलग जांचों संबंधित फाइल और डॉक्टरों के सर्विस रिकॉर्ड के जलने से हुआ है। नर्सिंग स्टाफ से लेकर नियुक्तियों से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है। इसमें डॉक्टरों की पेंशन का रिकॉर्ड भी जल गया है। विभाग ने अलग-अलग शाखाओं की कमेटी बनाई है। जिन्हें अपने शाखा से संबंधित बचे रिकॉर्ड को निकालने के लिए कहा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved