img-fluid

स्मार्ट मीटर लगाने वाले इंदौरियों को मिली 11 करोड़ की छूट

June 15, 2023

इन्दौर। बिजली के स्मार्ट मीटर इंदौर में लगे तकरीबन सवा 4 साल का समय हो गया है। इस अवधि में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के पावर फैक्टर आदि में इंदौर के उपभोक्ताओं को जहां सवा 11 करोड़  रु. की छूट मिली, वहीं अन्य शहरों के उपभोक्ताओ को 3 करोड़ की छूट सहित करीब 14 करोड़ की छूट देने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है। यानी स्मार्ट मीटर लगाने के लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहे हैं।


इंदौर शहर में बिजली के स्मार्ट मीटर 2019 में कार्यक्षमता के साथ लगना शुरू हुए थे, जिसे करीब सवा 4 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि गैर घरेलू उपभोक्ताओं को पॉवर फैक्टर 0.85 या ऊपर दर्ज होने पर छूट की पात्रता आती है। अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर पावर फैक्टर की नियमित गणना कर मुख्यालय भेजते हैं। इससे पात्रतानुसार उपभोक्ताओं को अगले बिल में एक रुपए यूनिट तक की छूट दी जा रही है। तोमर ने बताया कि इंदौर शहर में अब तक लगभग 2.74 लाख बिलों पर सवा ग्यारह करोड़ की पावर फैक्टर छूट प्रदान की गई है। इसी तरह उज्जैन में 19 हजार बिलों पर 93 लाख, रतलाम में 16 हजार बिलों पर 88 लाख, खरगोन में करीब 10 हजार बिलों पर 52 लाख, महू में पौने 5 हजार बिलों पर 21 लाख, देवास में 2300 बिलों पर 10 लाख रुपए की छूट उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में दर्ज पावर फैक्टर के आधार पर प्रदान की गई हैं। तोमर ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर योजना को अत्यंत गंभीरता से लागू किया गया है। उपभोक्ताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, महू, खरगोन सभी शहरों के स्मार्ट मीटर उपभोक्ता ऊर्जस एप पर अपने स्मार्ट मीटर की जानकारी भी लाइव देख सकते हैं।

Share:

  • बिपरजॉय से निपटने के लिए सुरक्षाबल तैयार, जानें वायुसेना और नौसेना की क्या हैं तैयारियां

    Thu Jun 15 , 2023
    नई दिल्ली। गुजरात के तटों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात बिपरजॉय बेहद खतरनाक रूप ले चुका है। आज शाम कच्छ के जखाऊ में जमीन से टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने इससे भारी तबाही की चेतावनी दी है। कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। किसी भी हालात से निपटने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved