
धार। धार जिले के बदनावर में बाहर खड़ी कार में झोले रखे 8,75,000 रुपए अज्ञात बदमाश ले उड़े। घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय सब्जी मंडी के कारोबारी प्रियांशु पिता रवि पटेल निवासी कोद बैंक में से यह राशि झोले में रख कर बाहर निकले और साइड में खड़ी कार (एमपी 13 सीडी 6161) में ड्राइवर सीट के पास झोला रख कर कार आगे बढ़ाई। सब्जी मंडी व्यापारी का लड़का बैंक से राशि लेकर निकला था।
बदमाश ने गाड़ी पंचर बता कर रुपये से भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गया ।
तभी दो बदमाशों ने आकर बताया कि कार का पहिया पंचर हो गया है। यह सुनकर प्रियांशु नीचे उतरा और क्लीनर साइड के पीछे का पंचर हुआ पहिया देख कर जेक निकालने लगा। इस बीच मौका पाकर बदमाश झोला निकालकर तेजी से भाग निकले। सीट पर अपनी जगह झोला नहीं देख कर पटेल आसपास खड़े लोगों से इस बारे में पूछने लगा और मंडी में अपने काका व सब्जी मंडी अध्यक्ष जीवन पटेल को सूचना दी। बैंक में जाकर बताया और पुलिस को खबर की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved