img-fluid

राजस्‍थान चुनाव से 2 महीने पहले ही टिकटों का बंटवारा चाहते हैं गहलोत, दिया सुझाव

June 16, 2023

जयपुर (Jaipur) । राजस्‍थान (Rajasthan) के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने युवाओं से कहा कि जो दिल पे पत्थर रखकर राजनीति कर लेगा वह कामयाब होगा और आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि पार्टी को केवल जिताऊ उम्मीदवारों (candidates) को ही टिकट देनी चाहिए और टिकटों का फैसला भी चुनाव से दो महीने पहले कर लेना चाहिए।

गहलोत जयपुर में गुरुवार को राजस्थान युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आह्वान करते हुए कहा, ”एक बात दिमाग में रखो अगर आगे बढ़ना है तो… जिंदगी में एक बार फैसला हो जाए पार्टी का, आलाकमान का तो दुख तो होता है कि मुझे टिकट नहीं मिला या मेरी इच्छा पूरी नहीं हुई, (लेकिन) उस वक्त अगर दिल पे पत्थर रखकर राजनीति हो… दिल मतलब हार्ट… कितना कोमल होता है उस पर पत्थर रखो… तो जो दिल पर पत्थर रखने की राजनीति कर लेगा वह कामयाब होगा।”


उल्‍लेखनीय है कि राज्‍य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। गहलोत ने जिताऊ (जीतने योग्य) उम्मीदवारों को ही टिकट देने की वकालत करते हुए कहा कि पार्टी को उम्‍मीदवार चुनाव से दो माह पहले ही तय कर लेने चाहिए ताकि वे अपने-अपने इलाके में और अधिक मेहनत कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा, ”अगर चुनाव जीतना है तो सिर्फ और सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवार को टिकट देना चाहिए तब जाकर हम जीतेंगे।”

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमने (प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर) रंधावा साहब को भी कहा है कि चुनाव से दो महीने पहले तय हो जाए कि टिकट किसको मिलना है… चुनाव के समय दिल्ली की सड़कों पर जो घूमना पड़ता है, उसमें नेता भी थक जाते हैं कार्यकर्ता भी थक जाते हैं। फिर टिकट मिले भी तो वह थका हुआ क्‍या काम करेगा वहां जाकर।

उन्होंने कहा, ‘यह सिस्टम बदलना चाहिए।’ गहलोत ने कहा कि चुनाव के लिए पैसा ही सब कुछ नहीं होती दिल जीतना भी बहुत कुछ होता है। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व अन्‍य नेता भी मौजूद थे।

Share:

  • केरल के शख्स को ब्रेन डेड बताकर मलेशिया के नागरिक में कर दिया अंगों का प्रत्यारोपण, 8 डॉक्टरों के खिलाफ केस

    Fri Jun 16 , 2023
    तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) । कोच्चि (Kochi) स्थित वीपीएस लेकशोर अस्पताल (VPS Lakeshore Hospital) और उसके सात डॉक्टरों पर केरल (Kerala) के ब्रेन डेड व्यक्ति (brain dead person) का अंग निकालने का आरोप लगा है। दर्ज मामला के मुताबिक, लिवर मलेशिया के अक व्यक्ति के शरीर में प्रत्यारोपित करना था। मलेशियाई नागरिक की पत्नी को कथित तौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved