img-fluid

एडमिशन लेते ही हर मेडिकल स्टूडेंट को गोद लेना होगा 1 परिवार!

June 17, 2023

  • फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम: एमबीबीएस पाठ्यक्रम में बड़े बदलाव
  • गांवों में लगाना होगा शिविर, बीमारों को लाएंगे अस्पताल

भोपाल। अब हर मेडिकल छात्र को एडमिशन के समय ही कम से कम एक परिवार को गोद लेना होगा। इसके साथ ही पढ़ाई के दौरान गांवों में सेवाएं भी देनी होगी। दरअसल, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग यानी एनएमसी ने इस साल से एमबीबीएस पाठ्यक्रम में बड़े बदलाव किए हैं। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन गाइडलाइंस-2023 के अनुसार, छात्र को गोद लिए परिवार की देखरेख करनी होगी। सरकार का मानना है कि इस योजना से लोगों की सेहत सुधारने में मदद मिलेगी। एनएमसी ने इसका नाम फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम (एफएपी) दिया है। एफएपी 4.5 साल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा रहेगा। 4.5 साल के कार्यक्रम को पहले और दूसरे चरण को 12-12 महीने और तीसरे व चौथे चरण को 12 महीने और 18 महीने में विभाजित किया गया है।

कोर्स में भी बदलाव
एमबीबीएस के पहले चरण में जैव रसायन, सूक्ष्म जीव विज्ञान और फोरेंसिक विज्ञान का केवल एक पेपर होगा। साथ ही नेशनल एग्जिट टेस्ट में वेटेज मिलेगा। मॉलिक्यूलर, स्टेम सेल, साइटोजेनेटिक्स और टिश्यू टाइपिंग रिसर्च के लिए कॉलेजों में रिसर्च और लैब स्थापित करनी होगी। क्लीनिकल, प्रीक्लीनिकल और पैरा क्लीनिकल की जगह अब सभी कोर्स को क्लीनिकल में गिना जाएगा।


एडमिशन लेते लेना होगा गोद
कम से कम एक परिवार को गोद लेना और सभी चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करना पाठ्यक्रम के पहले दिन से ही एमबीबीएस छात्रों का अनिवार्य हिस्सा होगा। एनएमसी ने मेडिकल की पढ़ाई तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के साथ ही पूरक बैच में भी बदलाव किया है। यही नहीं मूल्यांकन का तरीका भी बदल गया है। ग्रेस माक्र्स की सुविधा भी खत्म कर दी गई है।

ग्रेस माक्र्स नहीं मिलेंगे
12 जून को जारी ग्रेजुएट मेडिकेशन एजुकेशन रेगुलेशन (जीएमईआर) के तहत ‘पूरकÓ बैचों को खत्म कर दिया गया है। इसकी जगह छात्रों को परीक्षा परिणाम के 3-6 सप्ताह के भीतर फिर से परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही ग्रेस माक्र्स की सुविधा भी खत्म कर दी गई है।

Share:

  • कल से प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंधी के साथ तेज बारिश के आसार

    Sat Jun 17 , 2023
    बिपरजॉय को लेकर मप्र में यलो अलर्ट जारी भोपाल। गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में खतरनाक हो चुका तूफान बिपरजॉय मध्यप्रदेश में भी असर दिखा सकता है। 18-19 जून को राजस्थान से सटे ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश हो सकती है। हवा की रफ्तार 50 किमी प्रतिघंटा या इससे ज्यादा रह सकती है। मौसम विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved