
चेन्नई । तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले (Tamilnadu’s Cuddalore District) के मेलपट्टमपक्कम में (In Melpattampakkam) सोमवार सुबह दो निजी बसों की टक्कर में (In Two Private Buses Collided) सात लोगों की मौत हो गई (7 People Died) और 40 अन्य घायल हो गए (40 Others Injured) ।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और राजस्व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कुड्डालोर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि टक्कर के पीछे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
दुर्घटना में शामिल लोगों से बात करने के बाद ही पता चलेगा कि कैसे टक्कर हुई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने लोगों की मौत पर शोक जताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved