img-fluid

बाइडेन की मेजबानी के मुरीद हुए PM मोदी, वीडियो शेयर कर लिखा Thank you

June 22, 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन को शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया अदा किया. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 1 मिनट 26 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके (पीएम मोदी) व्हाइट हाउस पहुंचने से लेकर जो और जिल को गिफ्ट देने तक के दृश्य शामिल हैं.

इस वीडियो की शुरुआत में ये दिखाया गया है कि पीएम मोदी के व्हाइट हाउस पहुंचते ही कैसे जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल उनका स्वागत करने के लिए व्हाइट हाउस से बाहर निकलते हैं. पीएम मोदी के गाड़ी से उतरते ही जो बाइडेन उनसे हाथ मिलाते हैं और दोनों एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार करते हैं. इसके बाद पीएम मोदी व्हाइट हाउस में आयोजित एक डांस कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हैं.


PM मोदी ने जो और जिल को दिए ये गिफ्ट
इसके अलावा इस वीडियो में पीएम मोदी ने जो और जिल को जो गिफ्ट दिए उसे भी कैप्चर किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को सोने का सिक्का दिया. वहीं, उनकी पत्नी जिल को ग्रीन डायमंड, घी, तिल, चावल, नमक गिफ्ट किया. वहीं, जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने पीएम मोदी को विंटेज कैमरा, प्राचीन अमेरिकी किताब तोहफे में दिए.

PM मोदी आज बाइडेन के साथ करेंगे स्टेट डिनर
प्रधानमंत्री आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल के साथ स्टेट डिनर करेंगे. इसके बाद वो अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यह अमेरिका दौरा कई मायनों में खास है. पीएम मोदी बाइडेन के साथ द्विपक्षीय मीटिंग भी करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के कई कई मुद्दों पर बातचीत होगी. प्रधानमंत्री 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे. इसके बाद वो वहां से मिस्र चले जाएंगे.

Share:

  • पटना में लालू यादव और उनके परिवार से मुलाकात की ममता बनर्जी ने

    Thu Jun 22 , 2023
    पटना । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal CM) ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने आज (Today) पटना में (In Patna) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Bihar) लालू यादव और उनके परिवार (Lalu Yadav and His Family) से मुलाकात की (Met) । इससे पहले पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved