img-fluid

अध्यादेश पर भी बन गई बात, कांग्रेस के ऑफर से अरविंद केजरीवाल हुए संतुष्ट

June 23, 2023

नई दिल्ली: आपसी मनमुटाव भुलाकर आज बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हुई. 1 अणे मार्ग पर हुई इस बैठक में अगले साल यानी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष के 30 से ज्यादा नेताओं ने मंथन किया. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का समर्थन मिल गया है.

सूत्रों ने बताया है कि बैठक मेंकांग्रेस ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समझाया कि राज्यसभा में जब भी अध्यादेश का मामला आएगा, तब हम सभी समान विचारधारा वाले दल मिलकर आम राय से फैसला कर लेंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी की इस बात से अरविंद केजरीवाल संतुष्ट नज़र आए.

अब राज्यवार बैठकों का सिलसिला होगा शुरू
विपक्षी दलों की इस बैठक के बाद अब राज्यवार बैठकों का सिलसिला शुरू होगा, उन दलों के बीच जिसका जहां स्टेक है. एक सब ग्रुप भी बनाया जा सकता है. उसके नेतृत्व या संयोजन का जिम्मा नीतीश कुमार या एनसीपी चीफ शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता को मिल सकता है, क्योंकि हर बार सभी नेताओं का एक साथ मिलना सम्भव नहीं है. हालांकि, इसकी घोषणा आज की जाएगी या बाद में, यह अभी तय नहीं है.


करीब ढाई घंटे तक चली यह बैठक
बता दें कि नीतीश कुमार के आवास पर करीब ढाई घंटे तक यह बैठक चली. बैठक में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई. सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान लालू यादव ने साफ़ कहा कि सीटों की संख्या पर राज्य स्तर पर ही समझौता हो जाना चाहिए. मतलब, जिस सूबे में जो जितना मजबूत उसकी उतनी दावेदारी. इस बैठक से पहले राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी देश को तोड़ रही है और नफरत-हिंसा फैला रही है.

बैठक में किन-किन नेताओं ने लिया हिस्सा?

  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
  • उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
  • एनसीपी चीफ शरद पवार
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
  • सपा चीफ अखिलेश यादव
  • शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन
  • नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला
  • पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती
  • भाकपा महासचिव डी राजा
  • माकपा महासचिव सीताराम येचुरी

Share:

  • Police Constable Bharti: 7000 से अधिक पदों पर निकली हैं भर्तियां, 10वीं और 8वीं के लिए बेहतरीन मौका

    Fri Jun 23 , 2023
    भोपाल: हाईस्कूल और 8वीं पास कर पुलिस भर्ती की तैयार कर रहे युवाओं के लिए काम ही खबर है. पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. एप्लीकेशन प्रोसेस 26 जून 2023 से शुरू होगा. कैंडिडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के जरिए 10 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved