img-fluid

Rakesh Mishra का बवाल मचाने वाला गाना ‘काला चश्मा…’ रिलीज

June 26, 2023

मुंबई (Mumbai)। बादशाह और कैटरीना कैफ का गाना ‘काला चश्मा…’ (kaala chashma) आपने जरूर सुना होगा, लेकिन अब भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (bhojpuri music industry) में अपनी सुरमई आवाज और जानदार अभिनय से सब के दिलों में जगह बनाने वाले राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) भी अपना नया गाना ‘काला चश्मा…’ लेकर आए हैं। यह गाना रविवार को रिलीज हो किया गया है। रिलीज होते ही गाने ने धमाल मचा दिया है। राकेश मिश्रा का गाना ‘काला चश्मा…’ एकदम फ्रेश सॉन्ग है, जिसका कॉन्टेंट भी बादशाह के गाने से मिलता जुलता नहीं है। बावजूद इसके इस गाने ने भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के ऊपर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है।

राकेश मिश्रा के इस धमाकेदार गाने को टी सीरीज ने हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है। यह गाना पूरी तरह से भोजपुरिया स्टाइल में हैं। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में सिमरन तिवारी नजर आ रही हैं, जिनके साथ राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। गाने में सिर्फ काला चश्मा ही नहीं अभिनेता और अभिनेत्री के साथ-साथ काले बुलेट में भी खूब रंग जमाया है। यही वजह है कि गाने को लोगों में खूब पसंद भी किया जा रहा है।



राकेश मिश्रा कहते हैं कि यह गाना बेहद खास और लाजवाब है। इस गाने के लिए मैं टी सीरीज का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने भोजपुरी को बेहतर करने का बीड़ा उठाया है और उनके साथ मिलकर हम लगातार काम भी कर रहे हैं। यह गाना भी उस सोच के अनुसार ही है, जो अब हमारे भोजपुरी दर्शकों के बीच है। अपने भोजपुरिया दर्शकों से मेरी यही गुजारिश है कि आप इस गाने को खूब सुने और इसे सबसे बड़ा हिट गाना बनाएं।

 

उल्लेखनीय है कि काला चश्मा के हिंदी वर्जन में जहां खूब धमाल मचाया था, वही भोजपुरी में राकेश मिश्रा के काला चश्मा का भी जादू लोगों पर सर चढ़कर बोलने लगा है। गाने का एक पहलू यह भी है कि इसके गीतकार खुद राकेश मिश्रा है जबकि संगीतकार रौशन सिंह हैं।

Share:

  • US-Egypt Visit: स्वदेश लौटे PM Modi, एयरपोर्ट पर ही नड्डा से पूछ लिया- 'भारत में क्या हो रहा?

    Mon Jun 26 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अमेरिका और मिस्र (America and Egypt tour) की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के बाद रविवार (25 जून) देर रात भारत (India Return) लौट आए. प्रधानमंत्री की ये यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रही और इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. पालम हवाई अड्डे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved