
इंदौर। इंदौर शहर अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाई है। लंबे समय बाद कल भोपाल पहुंचे प्रदेश प्रभारी के आने पर खाली पड़े पदों के भरने की उम्मीद जागी थी, लेकिन उस पर चर्चा नहीं हो पाई। बताया गया कि इस मामले में अग्रवाल और कमलनाथ के बीच सहमति नहीं बैठ पा रही है।
कांग्रेस जल्द ही कई राज्यों के संगठन प्रभारी बदलने जा रही हैं, जिसमें अग्रवाल का नाम भी शामिल हैं। जब से अग्रवाल को यहां संगठन का प्रभारी बनाया है तब से वे कुछ ही बैठकों में शामिल हो पाए। इसके पीछे कारण बताया गया कि उनकी पटरी कमलनाथ से नहीं बैठ पा रही है और वे स्वयं भी चाहते हैं कि प्रदेश के प्रभारी से उन्हें छुटकारा मिल जाए। कल मोर्चे की बैठक को लेकर वे भोपाल आए थे। पीसीसी में हुई बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इंदौर के अध्यक्ष के मामले में भी कोई चर्चा होगी और चुनाव को देखते हुए कोई एक नाम फाइनल कर दिया जाएगा, लेकिन कल इस पर कोई चर्चा नहीं हो पाई। हालांकि अभी अग्रवाल भोपाल में ही हैं और इस को देखते हुए दावेदारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved