
उज्जैन। महाकाल दर्शन करना इस बारिश में मुसीबत भरा हो गया है और सावन में भी यही बदइंतजाम जारी रहेंगे, क्योंकि निर्माण कार्य अधूरे हैं और अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने के लिए आश्वासन की तारीखें दे रहे हैं..वर्तमान स्थिति भयावह है तथा दर्शन करने वाले श्रद्धालु फिसल रहे हैं। मंदिर के चारों ओर कीचड़ जमा हो गया है और पानी भरा हुआ है। महाकाल मंदिर के आसपास फेज टू के कार्य चल रहे हैं और सावन का महीना भी शुरू होने वाला है लेकिन अधिकारियों ने यह समझदारी नहीं दिखाई कि श्रावण के दौरान ऐसी व्यवस्था कर दें कि बारिश की अव्यवस्था ना फैले और लोग सीधे दर्शन कर सकें लेकिन अब बाहर से आने वाले दर्शनार्थी कह रहे हैं कि हम उज्जैन नहीं आएँगे क्योंकि बुरी तरह परेशान हो गए हैं। महाकाल पहुँचने के बाद जगह-जगह कीचड़ हो रहा है और भीड़ बढऩे के बाद तो अव्यवस्था को बयान करना मुश्किल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved