
नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) फिर से हादसे (Accident) का शिकार हुई है। वाराणसी से दिल्ली आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा उत्तर प्रदेश (UP) के टूंडला के पास जलेसर और पोरा के बीच हुआ। पहली नजर में यह मामला ट्रेसपासिंग के बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वाराणसी से चलकर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली आ रही थी, वहीं टूंडला से आगे जेसलमेर और पारा स्टेशन के बीच लाइन पार कर रहा युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की रफ्तार तेज थी और ट्रैक पार कर रहे यवुक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ पहले भी कई हादसे हुए हैं। कई बार ट्रेन के आगे आवार पशु आ गए हैं और जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा कई बार क्षतिग्रस्त हुआ है। इतना ही नहीं ट्रेन के आगे आने के बाद कई बार मवेशी भी कट गए है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved