img-fluid

मघ्‍य प्रदेश के दतिया में मिनी ट्रक नदी में गिर जाने से नाबालिग बच्चों सहित पांच लोगों की मौत

June 28, 2023


भोपाल । मध्य प्रदेश के दतिया में (In Datia Madhya Pradesh) लगभग 20 यात्रियों को ले जा रहा (Carrying about 20 Passengers) एक मिनी ट्रक (A Mini Truck) नदी में गिर जाने (Fell into River) से नाबालिग बच्चों सहित (Including Minor Childrens) पांच लोगों की मौत हो गई (Five People Died) और कई घायल हो गए (Many were Injured) ।


यह घटना देर रात मंगलवार को उस समय हुई जब ट्रक ग्वालियर से टीकमगढ़ की ओर जा रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, मिनी ट्रक में सवार लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए टीकमगढ़ जा रहे थे। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ”यह घटना उस समय हुई जब मिनी ट्रक पानी से भरे पुल को पार कर रहा था।” जब ट्रक चालक ने पुल पार करने की कोशिश की, तभी अचानक वाहन का पिछला हिस्सा नदी में फिसल गया और जल्द ही पानी में डूब गया।

अभी तक पांच शव बरामद किए गए हैं जिनमें 65 साल की एक महिला, 18 साल के व्यक्ति और दो बच्चों का शव शामिल हैं। बाकी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। मंत्री ने आगे कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है ।

Share:

  • Nokia ने लॉन्च किया पहला 5G रिपेयरेबल फोन, खराब होने पर ग्राहक खुद कर पाएंगे ठीक

    Wed Jun 28 , 2023
    नई दिल्ली। HMD Global ने G-Series के नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। Nokia G42 5G को बनाने में खासतौर पर सस्टेनेबिलिटी और ड्यूरेबिलिटी पर फोकस किया गया है। इस रिपेयरेबल डिवाइस को नोकिया ने iFixit के साथ साझेदारी में बनाया गया है। जिससे यूजर्स आसानी से टूटी हुई स्क्रीन, खराब चार्जिंग पोर्ट और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved