
डेस्क। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को तीन साल हो चुके हैं। लेकिन अभी तक इस मामले में जांच चल रही है। अभिनेता 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले फ्लैट पर मृत अवस्था में मिले थे। सुशांत के निधन के बाद लगातार उनके फैंस अभिनेता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। वह अक्सर इसको लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाते रहते हैं। अभिनेता की मौत से पहले उनकी मैनेजर दिशा सालियान ने भी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अब तीन साल बाद दोनों की मौत पर नया अपडेट सामने आया है।
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सुशांत के मामले पर बात की है। उन्होंने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में प्रमुखता से सबूत जुटाए जा रहे हैं। जैसे ही सारे सबूत इकट्ठा हो जाएंगे हम इस मामले को फिर से आगे बढ़ाएंगे।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ‘जब लोगों ने कहा कि इस मामले में हमारे पास ये सारे सबूत हैं, तब हमने कहा कि सबूत जमा कीजिए आपके सबूत के तथ्यता की जांच करेंगे। अगर सबूत सही होगा तो हम आगे बढ़ेंगे। जिन लोगों ने जो भी दावा किया है उन लोगों को हमने बुलाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ सबूत रिकॉर्ड किए गए हैं और कुछ पर अभी काम चल रहा है। ऐसे में अभी नतीजों पर किसी भी तरह की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।’
इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी तरह तरह की बातें चल रही हैं। वहीं एक पक्ष इसपर काफी खुश नजर आ रहा है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तीन साल में अभी तक प्राइमरी सबूत ही इकट्ठा नहीं हुए। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक राजनीति है। वहीं एक शख्स का कहना है कि भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं…एक दिन सुशांत को न्याय जरूर मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved