img-fluid

अब खोदी गई सडक़ों की मरम्मत के नाम पर बिछा रहे हैं गिट्टी-मुरम

June 29, 2023

इंदौर। शहर की कई कालोनियों (Colonies) में नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा पिछले दिनों नर्मदा (Narmada) और ड्रेनेज लाइनों (Drainage lines) के लिए सडक़ें खोदी गई थीं। अब वहां काम पूरा होने के बाद मरम्मत के नाम पर गिट्टी-मुरम बिछा दी गई है। इससे वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, साथ ही रहवासी भी परेशान हैं, जिसकी शिकायतें झोनलों पर की जा रही हैं।


रावजी बाजार (Raoji Bazar), आड़ा बाजार (Aada Bazar), पंढरीनाथ (Pandharinath), मच्छी बाजार (Machhi Bazar) और राम लक्ष्मण बाजार के आसपास के कुछ हिस्सों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ड्रेनेज लाइनों के काम शुरू किए गए थे। पंढरीनाथ से मच्छी बाजार के बीच पूरी सडक़ी बीचोबीच खोदी गई थी। वहां लाइन बिछाने का काम पूरा करने के बाद ठेकेदारों ने पूरी सडक़ पर गिट्टी-मुरम बिछाकर सुधार कार्य के नाम पर खानापूर्ति कर दी। इससे कई बडे वाहन सडक़ से गुजरते हैं तो गिट्टी-पत्थर उछलने लगते हैं। इसकी शिकायत हरसिद्धि झोनल पर की गई है। जबकि पिछले दिनों निगम कमिश्नर ने बैठक में निर्देश दिए थे कि जिन स्थानों पर लाइनें खोदी जा रही हैं, वहां सडक़ मरम्मत का कार्य अधिकारी संबंधित कंपनियों से पूरा कराएं और उसके बाद ही उन्हेें दूसरी जगह कार्य शुरू करने दें। इस मामले में लापरवाही पर अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। मच्छी बाजार, राम लक्ष्मण बाजार, बंबई, बाजार, आड़ा बाजार, रावजी बाजार, जूनी इंदौर, माणिकबाग, लालबाग क्षेत्र में लाइनों के लिए सडक़ों की खुदाई की गई थी, वहां भी सुधार कार्य पूरा करने के नाम पर गिट्टी-मुरम बिछा दी गई है। शहर के कई स्थानों पर बारिश के दौरान निगम द्वारा ड्रेनेज लाइनों और पानी की लाइनों के लिए सडक़ें खोदी जा रही हैं, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं।

Share:

  • काम से लौट रहे तीन ठेकेदार सडक़ हादसे का शिकार, एक की मौत

    Thu Jun 29 , 2023
    इंदौर (Indore)। काम से लौट रहे तीन ठेकेदार सडक़ हादसे का शिकार हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि रांग साइड से आने वाले वाहन ने तीनों को टक्कर मारी थी। संतोष पिता मोतीलाल भालसे निवासी स्वर्णबाग कॉलोनी खजराना, कमल और कमल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved