img-fluid

तीन बस बदलकर राजस्थान पहुंचता था तस्कर, पकड़ाया

June 29, 2023

  • 100 पुडिय़ा एक बार में लाता था, आधी दूसरे पैडलरों को बेच देता था

इंदौर (Indore)। क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार पुलिस के साथ मिलकर एक पैडलर को पकड़ा है, जो राजस्थान से ब्राउन शुगर लेकर आता था। पुलिस न पकड़ सके, इसके लिए वह तीन बस बदलकर वहां तक पहुंचता था। वहीं एक बार में 100 पुडिय़ा लाता था, जिनमें से आधी बेचकर अपना पैसा निकाल लेता था। बाकी बेचता और खुद पीता था।

पुलिस ने कल पैडलर सोनू पंचोले निवासी रामानंद नगर को 20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वह एक माह में एक बार राजस्थान जाता था। इसके लिए इंदौर से बस से पहले उज्जैन, उज्जैन से आगर और फिर आगर से डग जाता था, जहां उसे डिलीवरी देने राजस्थान का तस्कर आता था।


वहां से वापस ऐसे ही टुकड़ों में इंदौर पहुंचता था। उसने बताया कि वह एक बार में 100 पुडिय़ा 15 हजार रुपए में लेकर आता था। आधी पुडिय़ा दूसरे पैडलरों को उज्जैन और इंदौर में बेच देता था। बची हुई पुडिय़ा 500 रुपए में बेचता और कुछ खुद पीता था। उसे 150 रुपए की पुडिय़ा मिलती थी, जो 500 में बेचता था। उसने पुलिस को चंदन नगर क्षेत्र के कई पैडलरों के नाम भी बताए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। ज्ञात रहे कि क्राइम ब्रांच इस साल अब तक 6 माह में 70 से अधिक पैडलरों को पकड़ चुकी है।

Share:

  • बाबर आजम के साथ भारत में वो होने वाला है, जो अपनी जिंदगी में उन्होंने कभी नहीं देखा होगा

    Thu Jun 29 , 2023
    नई दिल्ली: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप का शेड्यूल आ गया है. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी टक्कर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगी. पूरी दुनिया भारत-पाकिस्तान की टक्कर देखने के लिए बेताब है. पाकिस्तान की टीम भारत आने की तैयार कर रही है. बाबर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved