img-fluid

राजस्थान में अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 231.44 करोड़ रुपए स्वीकृत

July 01, 2023


जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने राजस्थान के अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए (For the Students of Most Backward Classes in Rajasthan) विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत (Under Various Schemes) 231.44 करोड़ रुपए (Rs. 231.44 Crore) की स्वीकृति दी (Sanctioned) । यह राशि एमबीसी विकास कोष के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।


गहलोत ने देवनारायण अनुप्रति योजना के लिए 1.50 करोड़ रुपए, देवनारायण पूर्व मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 8 करोड़ रुपए, देवनारायण उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए  135 करोड रुपए, देवनारायण गुरूकुल योजना के लिए 17.50 करोड़ एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना के लिए 20.34 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा एवं जयपुर के विराटनगर में देवनारायण आवासीय विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 37.90 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। अलवर के उमरेण, टोंक के निवाई तथा जयपुर में मानसरोवर व प्रतापनगर में देवनारायण छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 11.20 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में सुगमता होगी तथा वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में एमबीसी विकास कोष की राशि को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए किया गया है।

Share:

  • विश्व भर में लगभग एक अरब व्यक्ति सहकारिता से जुडे हुए है - मेघराज सिंह रतनू

    Sat Jul 1 , 2023
    जयपुर । रजिस्ट्रार सहकारिता (Registrar Cooperative) मेघराज सिंह रतनू (Meghraj Singh Ratnu) ने कहा कि विश्व भर में (All Over the World) लगभग एक अरब व्यक्ति (Around One Billion People) सहकारिता से जुडे हुए है (Are Associated with Cooperatives) । इस प्रकार देखे तो हर छठा व्यक्ति किसी न किसी रूप में सहकारिता से जुड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved