img-fluid

भूंकप से इंडोनेशिया के योगकार्ता राज्‍य में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए

July 01, 2023


जकार्ता । इंडोनेशिया के योगकार्ता राज्‍य में (In Indonesia’s Yogkarta State) रिक्‍टर स्केल पर छह की तीव्रता से आए (Came in at Magnitude of Six On the Richter Scale) भूंकप से (By Earthquake) एक व्‍यक्ति की मौत हो गई (One Person Died) और नौ लोग घायल हो गए (Nine People were Injured) । इस दौरान 100 से अधिक मकानों को भी नुकसान पहुंचा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


राज्‍य के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी बयान के हवाले से समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ ने बताया कि बंतुल जिले में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई, जबकि बंतुल, गुनुंग किदुल, स्‍लीमैन और कूलोन प्रोगाेे जिले में नौ लोग घायल हो गए।

देश की मौसम व भू-भौतिकी एजेंसी ने बताया कि भूंकप शुक्रवार को स्‍थानीय समयानुसार शाम 7.57 बजे आया। इसका केंद्र बंतुल जिले से 86 किलोमीटर उत्‍़तर-पश्‍चिम में 25 किलोमीटर की गहराई में था।

राष्‍ट्री्य आपदा प्रबंधन के प्रवक्‍ता अब्‍दुल महरी ने शनिवार को बताया कि इस झटके से देश के विभि‍न्‍न राज्‍यों में कम से कम 102 मकान क्षतिग्रस्‍त हुए हैं। प्रवक्‍ता ने कहा कि इस आपदा से स्‍कूल, कार्यालय, धार्मिक व स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों को भी नुकसान पहुंचा है।

Share:

  • वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड ने हराकर किया बड़ा उलटफेर

    Sat Jul 1 , 2023
    नई दिल्ली: दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज (West Indies) इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) में भाग नहीं ले पाएगी. जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर (world cup qualifiers) के एक अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड (Scotland) ने सात विकेट से हरा दिया. हारारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved