img-fluid

मुरैना में बाल संप्रेक्षण गृह से आठ बच्चे फरार, मचा हड़कंप

July 02, 2023

मुरैना (Morena)। शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह मुरैना (Government Child Communication Home Murana) में रह रहे विधि विरुद्ध बालक दीवाल तोड़कर रविवार की शाम फरार हो गए। बाल सम्प्रेक्षण गृह (Children’s Communication Home) से एक साथ इतने बच्चे भागने का संभवतया यह पहला मामला है। मुरैना (Morena) शहर के बीचों बीच नैनागढ़ रोड़ पर स्थित शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह से रविवार की शाम 4 बजे 8 विधि विरुद्ध बालक भाग गए। इन बालकों ने बाथरूम की दीवाल तोड़ी और दीवाल के सहारे गृह की छत पर पहुंच। वहां से बाल सम्प्रेक्षण गृह के पीछे के हिस्से से होकर फरार हो गए।



उधर जब इस बात की जानकारी सम्प्रेक्षण गृह के कर्ताधर्ताओं को हुई तो सभी सन्न रह गए और बच्चों की खोज खबर लेने का प्रयास किया साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब भागे हुए बच्चों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रही है। शासकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक बृजराज शर्मा ने बताया कि भाग हुए बच्चे बाथरूम की दीवाल तोड़कर भागे हैं। इनमें भिण्ड जिले के चार, मुरैना जिले के तीन तथा एक बालक श्योपुर जिले का है।

 

Share:

  • बागेश्वर धाम में मुसलमानों का आना हो प्रतिबंधित : महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ

    Sun Jul 2 , 2023
    भोपाल। महामंडलेश्वर योगी डॉक्टर हितेश्वर नाथ (Mahamandaleshwar Yogi Dr. Hiteshwar Nath) ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की कथाओं में मुसलमानों के आने और उन्हें हिंदुओं का भाई बताने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चाहिए कि वह सनातन की बात करें और हिंदू को ही कथा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved