img-fluid

World Cup 2023 : श्रीलंका ने किया क्वालीफाई, अब आखिरी टिकट के तीन दावेदार

July 03, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। रविवार को श्रीलंका (Sri Lanka) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) पर 9 विकेट (beat 9 wickets) से धमाकेदार जीत दर्ज कर ना सिर्फ वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स (World Cup Qualifiers) में अपने जीत का अभियान जारी रखा बल्कि वह भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का टिकट हासिल करने वाली पहली टीम बनी। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लेना है। इसके लिए कुल 8 टीमों ने डायरेक्ट क्वालीफाई किया था, वहीं बची दो टीमों का फैसला वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स से होना है। श्रीलंका के टिकट हासिल करने के बाद वर्ल्ड कप का अब एक ही स्पॉट बाकी रह गया है और इस स्पॉट के लिए कुल तीन दावेदार हैं।


जिम्बाब्वे:-
मेजबान जिम्बाब्वे वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी टिकट हासिल करने की रेस में सबसे आगे हैं। जिम्बाब्वे ने क्वालीफायर्स में अपने सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया है। श्रीलंका से हारने से पहले उन्हें कोई टीम भी धूल नहीं चटा पाई थी। वहीं अगर वह रविवार हुए मुकाबले में श्रीलंका को चित करने में कामयाब रहती तो उन्हें ही वर्ल्ड कप का टिकट मिलता। जिम्बाब्वे की किस्मत इस हार के बावजूद उन्हीं के हाथों में है। मेजबानों के नाम सुपर-6 में 4 मैचों में 6 अंक है। उनका आखिरी मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ है। अगर जिम्बाब्वे यह मैच जीतता है तो आसानी से वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लेगा, वहीं अगर स्कॉटलैंड उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो इस टूर्नामेंट में रोमांच का तड़का लग सकता है।

स्कॉटलैंड:-
वेस्टइंडीज को हराकर उलटफेर करने वाली स्कॉटलैंड की किस्मत भी जिम्बाब्वे की तरह उन्हीं के हाथों में है। 2 कैरीफॉर्वड प्वाइंट्स के साथ सुपर-6 में पहुंची इस टीम ने अन्य दो अंक विंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर कमाए। अब उनके खाते में कुल 4 अंक है और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। स्कॉटलैंड को अभी टूर्नामेंट में दो और मैच खेलने हैं और अगर टीम यह दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो वह वर्ल्ड कप 2023 का टिकट हासिल कर लेगी। स्कॉटलैंड के अगले दो मुकाबले जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के खिलाफ हैं। जिम्बाब्वे पर स्कॉटलैंड की जीत टूर्नामेंट में रोमांच का तड़का लगा सकती है।

नीदरलैंड्स: –
वर्ल्ड कप 2023 के लिए तीसरी और आखिरी टीम नीदरलैंड्स क्वालीफाई कर सकती है। हालांकि उन्हें इसके लिए तिकड़म लगानी होगी। नीदरलैंड्स के नाम फिलहाल सुपर-6 में 2 अंक है और उनके आखिरी दो मैच ओमान और स्कॉटलैंड के खिलाफ बाकी है। नीदरलैंड्स को यह दोनों ही मैच बड़े अंतर से जीतने के साथ जिम्बाब्वे की हार की दुआ करनी होगी। अगर एक तरफ स्कॉटलैंड अगले मैच में जिम्बाब्वे को हराता है और दूसरी तरफ नीदरलैंड्स स्कॉटलैंड पर जीत करता है तो कोई भी टीम 6 अंक से ज्यादा हासिल नहीं कर पाएगी। इस स्थिति में नेट रन रेट के आधार पर आखिरी टीम का चयन होगा।

Share:

  • मणिपुर हिंसा : कुकी समुदाय ने दो महीने बाद हटायी नेशनल हाइवे की नाकेबंदी, बिष्णुपुर में तीन की हत्या

    Mon Jul 3 , 2023
    इम्फाल (Imphal) । मणिपुर (Manipur) में 60 दिन से सिलसिलेवार हिंसा की घटनाएं (incidents of violence) देखने को मिलने रही हैं. इस बीच, सरकार (Government) की पहल का असर भी देखने को मिलने लगा है. ऑपरेशन सस्पेंशन (operation suspension) के तहत मणिपुर के दो संगठनों ने रविवार को दो महीने बाद नेशनल हाइवे-2 को खाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved