
खाली पड़ी जमीनों, दुकानों, मार्केट का सर्वे करवाएगा निगम श्मशान घाटों की मरम्मत और संधारण के भी महापौर ने दिए आदेश
इंदौर। मुख्यमंत्री (Chief Minister) की मंशा अनुरूप इंदौर को सोलर सिटी बनाने का भी बीड़ा महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने उठाया है। उन्होंने हर वार्ड में एक-एक कॉलोनी को सोलर कॉलोनी में तब्दील करने की योजना पर काम शुरू किया और अभी 85 चिन्हित होने वाली कॉलोनियों को इंदौर को सोलर सिटी बनाने की शुरुआत होगी। इसके लिए एक विशेष पोर्टल भी तैयार करवाया जा रहा है, जिसमें सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त निजी एजेंसियों, कंसल्टेंट सहित शासन से मिलने वाली सब्सिडी और किस तरह से सोलर प्लांट लगाया जा सकता है उसकी पूरी जानकारी दी जाएगी।
इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने निजी मकान, दफ्तर, फैक्ट्री से लेकर कोई बिल्डर-कालोनाइजर अपने प्रोजेक्ट में या रहवासी संघ कॉलोनियों-टाउनशिपों में इस पर काम कर सकते हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि अभी हमने तय किया है कि हर वार्ड से ऐसी एक-एक कॉलोनी को चिन्हित किया जाए जहां पर सोलर सिस्टम लगाए जा सकते हैं। लिहाजा ऐसी 85 कॉलोनियों का चयन हम जल्द कर लेंगे। वहीं बैंकों से भी चर्चा की जा रही है कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर पर सोलर सिस्टम लगाना चाहता है तो जिस तरह कार या अन्य सामान के लिए बैंक लोन देती है उसी तरह सोलर सिस्टम के लिए भी लोन उपलब्ध कराया जा सकता है। कल महापौर ने आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सोलर सिस्टम के साथ-साथ शहर में जितने भी कम्युनिटी हॉल-दुकानें हैं उनका सर्वे करवाने, श्मशान घाटों की मरम्मत और संधारण के भी निर्देश दिए। साथ ही निगम परिसर में जो नई बिल्डिंग (New Bulding) का काम चल रहा है, उसके अलावा शेष स्थल पर भी बिल्डिंग बनाने के भी प्लान को तैयार करवाया जाएगा। कहीं पर भी रोड बनाने से पहले वहां ड्रैनेज, जल वितरण का कार्य पूरा होने के बाद ही रोड निर्माण शुरू किया जाए, ताकि बार-बार खुदाई ना करना पड़े।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved