
भोपाल (Bhopal)। केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार शाम को भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का पुष्प-गुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान और केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने विकास और जन-कल्याण के संबंध में चर्चा की।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने आज निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ मध्यप्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। हम सबके प्रयास से मध्यप्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे थे। यहां शाम को भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री चौहान, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण जटिया सहित प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रीगण भी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved