
वॉशिंगटन। अमेरिका और भारत के संबंध तेजी से मजबूत हो रहे हैं। दोनों देश कई अहम क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं लेकिन अक्सर अमेरिका सरकार से भारत में मानवाधिकारों के मुद्दे पर सवाल किया जाता है। अब इसे लेकर अमेरिकी सरकार ने तीखा जवाब दिया है और साफ कर दिया है कि वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं और इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित नहीं होंगे।
दरअसल अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र मामलों के समन्वयक कर्ट कैंपबेल से जब भारत में लोकतंत्र और मानवाधिकारों के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘हर समाज, जिनमें भारत और अमेरिका भी शामिल हैं, उनके अपनी चुनौतियां और परेशानियां हैं। सभी देश आदर्श नहीं हैं, सभी में कुछ ना कुछ कमियां हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता अमेरिका इस स्थिति में है कि हम किसी दूसरे देश को भाषण दे सकें।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved