
इंदौर। पिछले 6 महीने से खाली पड़ी इंदौर शहर कांग्रेस (Indore City Congress) की कुर्सी को आखिरकार उसका वारिस मिल ही गया। फिलहाल 21 जनवरी से अरविंद बागड़ी (Arvind Bagdi) की नियुक्ति होल्ड पर कर रखी थी। आज प्रदेश कांग्रेस द्वारा इस पद पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढा की नियुक्ति कर दी गई। चड्ढा शहर अध्यक्ष पद के दावेदार तो थे ही साथ ही चार नंबर विधानसभा से भी टिकट के दावेदार थे। इसके साथ ही भोपाल में मोनू सक्सेना, खंडवा ग्रामीण में अजय ओझा, खंडवा शहर में मनीष मिश्रा की भी नियुक्ति हाथों-हाथ कर दी गई।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved