
भोपाल। मप्र के पुलिस मुख्यालय (MP PHQ) की प्रशासन शाखा में पदस्थ पुलिस अधिकारी कपूरचंद मालवीय के अपनी सहकर्मी के साथ अश्लीलता करते हुए सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद होने के बाद जहां मालवीय को निलंबित कर दिया गया, वहीं पीडि़ता को अवकाश पर भेज दिया गया है। मालवीय पीएचक्यू (PHQ) की प्रशासन शाखा में उपनिरीक्षक पद पर हैं। 28 जून को उन्होंने काम के बहाने सहकर्मी को देर रात तक ऑफिस में रोका और अश्लीलता की। पीएचक्यू की स्पेशल ब्रांच (Special Branch) की सीसीटीवी कैमरों की नियमित मॉनीटरिंग में यह मामला पकड़ में आने के बाद महिला को बुलाकर मालवीय के खिलाफ शिकायती पत्र लिखवाया और उसे निलंबित कर महिला को छुट्टी पर भेज दिया गया है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved