img-fluid

Karthik Aryan ने जुहू में खरीदा करोड़ों का आलीशान अपार्टमेंट

July 08, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) ने अब अपना अपार्टमेंट खरीद लिया है। अभी तक कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के फैंसी जुहू अपार्टमेंट में बतौर किराएदार रह रहे थे। उन्होंने इसी साल जनवरी में तीन साल के लिए शाहिद कपूर का अपार्टमेंट लीज पर लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह इस अपार्टमेंट के लिए प्रति माह 7.5 लाख रुपये का किराया भर रहे थे। लेकिन, अब उन्होंने अपनी मां के पास ही अपना नया आशियाना ढूंढ लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने जुहू में स्थित प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के सिद्धि विनायक बिल्डिंग में 1,916 वर्ग फुट का अपार्टमेंट खरीदा है। इस अपार्टमेंट की कीमत 17.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्टर की मां माला तिवारी ने 30 जून को पंजीकृत लेनदेन किया था। बता दें, माला तिवारी भी इसी इमारत की 8वीं मंजिल पर रहती हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कार्तिक आर्यन इस अपार्टमेंट में कब तक शिफ्ट होंगे।



‘सत्यप्रेम की कथा’ के बाद अब कार्तिक आर्यन ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। वहीं फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। बता दें, अगले साल 14 जून के दिन रिलीज होने वाली इस फिल्म की कहानी असल घटना पर आधारित है। कहा जा रहा है कि फिल्म में अच्छे वीएफएक्स देखने को मिलेंगे। कबीर खान और साजिद को भरोसा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होगी।

Share:

  • दुश्मनों को ठिकाने लगाने सिंधु नदी के पार पहुंचे सेना के टैंक, युद्धाभ्यास में दिखा पराक्रम

    Sat Jul 8 , 2023
    नई दिल्ली। भारतीय सेना के टैंक और लड़ाकू वाहनों ने दुश्मन के ठिकानों पर हमला करने के लिए पूर्वी लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी को पार करने का अभ्यास किया। भारतीय सेना के टैंक (टी -90 भीष्म) और बीएमपी लड़ाकू वाहनों ने पूर्वी लद्दाख में सिंधु नदी को पार करने के लिए हुए इस अभ्यास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved