मुंबई (Mumbai)। ओम राउत (Om Raut) द्वारा निर्देशित ‘आदिपुरुष’ (Lone man) 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों की ओर से लगातार विवादित डायलॉग्स (controversial dialogues) को हटाने की मांग की जा रही थी। देशभर से भारी आलोचना के बाद संवाद लेखक मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने आश्वासन दिया कि फिल्म से नापसंद और विवादास्पद संवादों को जल्द ही हटा दिया जाएगा और दो दिन बाद ‘आदिपुरुष’ में कुछ संवादों को बदल दिया गया। मीडिया के सामने विवादित बयान देने के बाद फिल्म के डायरेक्टर के साथ-साथ मनोज मुंतशिर को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। इन तमाम विवादों के बाद आखिरकार 23 दिन बाद मनोज मुंतशिर ने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती मानी है और सोशल मीडिया पर माफी मांगी है।
इस बीच आदिपुरुष के डायलॉग्स ने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी, जिसके चलते ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म की टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और देवदत्त नागे मुख्य भूमिका में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved