img-fluid

ईशा अंबानी और राजीव महर्षि रिलायंस की वित्तीय सेवा कंपनी में निदेशक नियुक्त

July 09, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि (Rajiv Mehrishi) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited – RIL) से अलग की गई वित्तीय सेवा कंपनी के निदेशक मंडल (Board of Directors of Financial Services Company) में शामिल किया गया है। नई कंपनी के निदेशक मंडल की सात जुलाई को हुई बैठक में नए निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।


आरआईएल ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कि ईशा मुकेश अंबानी को गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। रिलायंस के कार्यकारी अधिकारी अंशुमन ठाकुर भी गैर-कार्यकारी निदेशक बनाए गए हैं। वहीं, सीएजी रह चुके पूर्व नौकरशाह राजीव महर्षि को आरएसआईएल में पांच साल के लिए स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।

रिलायंस ने बताया कि कंपनी को अलग करने की प्रभावी तारीख एक जुलाई तय की गई है। वहीं, नई कंपनी के शेयर आवंटित करने के लिए 20 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है। रिलायंस ने अपने वित्तीय सेवाओं के उपक्रम को रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (आरएसआईएल) में विभाजित करने और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) के रूप में सूचीबद्ध करने का पहले ही ऐलान किया था।

Share:

  • Sudan: सूडान के ओमडुरमैन शहर में हवाई हमला, 22 लोगों की मौत

    Sun Jul 9 , 2023
    खार्तूम (Khartoum)। सूडान (Sudan) के प्रतिद्वंद्वी जनरलों के बीच संघर्ष (Conflict between rival generals) जारी है। इसी बीच शनिवार को राजधानी खार्तूम (Capital Khartoum) से सटे ओमडुरमैन शहर (Omdurman City) में हुए हवाई हमले (airstrike) में 22 लोगों की मौत (22 people died) हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीड़ितों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved