नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को सभी सरकारी अधिकारियों (All Government Officers)की साप्ताहिक छुट्टी रद्द कर दी (Canceled the Weekly Off) वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया (Directed to Inspect the Rain Affected Areas) ।
केजरीवाल ने ट्विट किया, “कल दिल्ली में 126 मिमी बारिश हुई। कुल मॉनसून वर्षा का केवल 15 प्रतिशत 12 घंटों के भीतर हुआ। जलभराव के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर समस्याग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। सभी विभागों के अधिकारियों को रविवार की छुट्टी रद्द कर निरीक्षण के लिए मैदान पर मौजूद रहने का निर्देश दिया है।”
दो दिनों से पूरे एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में भारी बारिश हो रही है, जिससे जलभराव की समस्या और अन्य महत्वपूर्ण समस्याएं पैदा हो गई हैं। मानसून की शुरुआती बारिश ने शनिवार को दिल्ली के आवासीय और वाणिज्यिक दोनों क्षेत्रों में कहर बरपाया, सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 126.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 10 जुलाई 2003 को 24 घंटे की 133.4 मिमी बारिश के बाद से सबसे अधिक है। आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के अधिकारी। 21 जुलाई, 1958 को शहर में 266.2 मिमी का उच्चतम स्तर दर्ज किया गया था।
शुक्रवार को शुरू हुई मूसलाधार बारिश, सीजन की पहली पर्याप्त वर्षा थी, जिसके चलते शनिवार को और बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया। बारिश के चलते शनिवार को राजधानी में 15 मकान ढह गये, वहीं रविवार सुबह एक मकान ढह गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved