img-fluid

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल का ट्रेलर रिलीज, केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

July 09, 2023

नई दिल्ली: खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) का ट्रेलर आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है. जिसमें फैंस को नई जोड़ी वरुण और जाह्नवी (Varun and Jhanvi) के बेहतरीन केमिस्ट्री (chemistry) देखने को मिली है. फिल्म में दोनों पति-पत्नी को रोल निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर इतना शानदार है कि फैंस अब इसे देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिड हो रहे हैं.

फिल्म के ट्रेलर को तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. ट्रेलर की शुरुआत अज्जू भैया यानि वरुण धवन से होती है. जो एक स्कूल में हिस्ट्री टीचर होते हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात निशा यानि जाह्नवी कपूर से होती है. पहले दोनों की दोस्ती शुरू होती और फिर शादी हो जाती है. दोनों की कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ये शादी के बाद यूरोप पहुंचते हैं. ट्रेलर से ये तो साफ हो गया है कि पूरी फिल्म में आपको प्यार, नोकझोंक और इंसान के अंदर की वॉर देखने को मिलेगी.


इस फिल्म के जरिए वरुण धवन औऱ जाह्नवी कपूर पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में वरुण धवन ने बताया कि, इस फिल्म का किरदार उनका अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदान है. जिसके बाहर और अंदर दोनों तरफ बवाल मचा होता है. साथ ही ये भी कहा कि ये रोल हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा. वहीं ट्रेलर के बाद अब फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की ये रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरा तरह से तैयार है. मालूम हो कि जाह्नवी कपूर इसके बाद ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘देवारा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं.

Share:

  • MP: पत्नी ने नौकरानी बनकर पति को पढ़ाया, ऑफिसर बनते ही की दूसरी शादी

    Sun Jul 9 , 2023
    देवास: उत्तर प्रदेश में महिला प्रशासनिक अधिकारी पर बेवफाई के आरोप का मामला देशभर में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच मध्य प्रदेश के देवास (Dewas of Madhya Pradesh) में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, हालांकि इस बार बेवफाई के आरोप पत्नी (allegation wife) पर नहीं बल्कि पति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved