img-fluid

US की सबसे सेल्फ मेड महिला अमीरों की सूची में जयश्री उलाल, नीरजा सेठी समेत चार भारतवंशी

July 11, 2023

वाशिंगटन (Washington)। भारतीय-अमेरिकी (Indian-Americans) जयश्री उल्लाल (Jayshree Ullal), इंद्रा नूई (Indra Nooyi), नीरजा सेठी (Neerja Sethi) और नेहा नरखेड़े (Neha Narkhede) को फोर्ब्स (Forbes) ने अमेरिका (America) की 100 सबसे अमीर सेल्फ मेड (100 richest self made- खुद के दम पर) महिलाओं में नामित किया है। इनकी कुल संपत्ति अरबों डॉलर की है। चारों महिलाओं को अमेरिका के 100 सबसे सफल इंटरप्रेन्योर, एग्जीक्यूटिव और एंटरटेनर की सूची में शामिल किया गया है।

इंद्रा नूई सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला
जयश्री उल्लाल, कंप्यूटर नेटवर्किंग फर्म, अरिस्टा नेटवर्क्स की अध्यक्ष व सीईओ हैं जबकि नीरजा सेठी आईटी परामर्श और आउटसोर्सिंग फर्म सिंटे व क्लाउड कंपनी कॉन्फ्लुएंट की सह-संस्थापक हैं। नेहा नरखेड़े और पेप्सिको की पूर्व अध्यक्ष और सीईओ इंद्रा नूई ने फोर्ब्स की अमेरिका की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं की सूची में जगह बनाई। फोर्ब्स ने कहा, शेयर बाजार में तेजी से कुछ हद तक बल मिलने में इन महिलाओं की संचयी कीमत रिकॉर्ड 124 अरब डॉलर है। सिस्को की 62 वर्षीय जयश्री उल्लाल 2.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में 15वें स्थान पर हैं। वे 2008 में कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी अरिस्टा नेटवर्क्स में सीईओ के रूप में शामिल हुईं, जब उसकी कोई सेल्स नहीं थी। अब कंपनी ने 4.4 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया।


68 साल की हैं नीरजा सेठी
सूची के अनुसार, नीरजा 15वें, नेहा 50वें स्थान पर हैं। जबकि, 68 वर्षीय नीरजा सेठी 99 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ 25वें नंबर पर हैं। उन्होंने 1980 में आउटसोर्सिंग फर्म सिंटेल की सह-स्थापना की। सॉफ्टवेयर इंजीनियर से इंटरप्रेन्योर बनीं 38 वर्षीय नेहा नारखेड़े ने नई फ्रॉड डिटेक्शन फर्म की घोषणा की। वह 52 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में 50वें स्थान पर रहीं।

इंदिरा नूई 77वीं पायदान पर रहीं
35 करोड़ डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 77वें स्थान पर इंदिरा नूई हैं, जो अमेरिका की 50 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक पेप्सिको को चलाने वाली पहली अश्वेत और अप्रवासी महिला हैं। अमेजन और हेल्थ टेक फर्म फिलिप्स की निदेशक नूई गत नवंबर में घोटालों से ग्रस्त डॉयचे बैंक के नए विश्व सलाहकार बोर्ड में शामिल हुईं।

Share:

  • Paksitan: 16 अरब के धनशोधन मामले में PM शहबाज शरीफ का बेटा सुलेमान बरी

    Tue Jul 11 , 2023
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Paksitan) की एक विशेष अदालत (special court) ने 16 अरब डॉलर के धनशोधन मामले ($16 billion money laundering case) में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) के बेटे सुलेमान शहबाज (Suleman Shehbaz) और अन्य सभी आरोपियों को सोमवार को बरी कर दिया। उनके खिलाफ संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने मामला दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved