
इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तलावली चांदा काकड़ स्थित तालाब में तालाब में आज सुबह नहाते वक्त डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को दोपहर बाद एनडीआरएफ की टीम ने तालाब से बाहर निकाला।
एक बालक 14 वर्षीय अंशुल पिता राज्यपाल चौधरी को सकुशल तालाब से बाहर निकाल लिया गया था। जबकि गहरे पानी में डूबने से लक्की पिता रवि चौधरी और रोहन निवासी तलावली काकड़ केशव को निकालकर एमवाई पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों की उम्र 14 15 वर्ष हैं।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। क्षेत्रीय विधायक और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौके पर पहुंचे थे उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। मंत्री सिलावट ने मृतक के परिजनों सेमिलकर उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथही शासन की ओर से च।र,च।र लाखकी राशि देने घोषणा भी की ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved