
उज्जैन। कल दोपहर महाकाल लोक के बाहर जयसिंहपुरा और चारधाम क्षेत्र में पार्किंग के पास फूल प्रसादी की दुकान लगाने की बात पर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और जमकर लठ्ठ व पाईप चले। इस दौरान एक युवक को चाकू भी लग गया। आए दिन इस तरह की घटनाएँ हर दिन होती हैं। महाकाल लोक पार्किंग के पास जयसिंहपुरा निवासी अरुण माली फूल प्रसादी की दुकान लगाता है। उसके पास भीम भाट की भी दुकान लगती है। कल दोपहर में दोनों के बीच डलिया बेचने और दुकान लगाने की बात पर विवाद हो गया और कुछ देर में ही मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों के परिवार के लोग आए और जमकर लठ्ठ व पाईप चल गए। इस दौरान भीम के परिवार ने मिलकर अरुण पर चाकू से तीन वार कर उसे घायल कर दिया और उसे बचाने आए पिता और बेटे को भी लट्ठ से बुरी तरह से पीटा गया। इस दौरान क्षेत्र में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। इस झगड़े में दोनों परिवारों की महिलाएँ भी कूद पड़ी थीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आई और झगड़े को शां कराया तथा घायलों को अस्पताल लेकर आए।
महाकाल लोक के बाहर नहीं लगी पुलिस चौकी
महाकाल लोक बनने के बाद जयसिंहपुरा क्षेत्र में अपराधों से बचने के लिए यहाँ पर पुलिस चौकी लगाकर पुलिस बल लगाए जाने की बात कही गई थी लेकिन अब तक प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया है और आए दिन हो रहे विवादों के बावजूद भी यहाँ पर पुलिस व्यवस्था मजबूत करने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे विवादों के चलते किसी भी दिन यहां गंभीर वारदात हो सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved