img-fluid

Wimbledon 2023 Final: नोवाक जोकोविच और अल्कारेज के बीच महायुद्ध, कौन-किस पर भारी? रिकॉर्डस के हैं बादशाह

July 16, 2023

नई दिल्ली: विम्बलडन फाइनल (Wimbledon 2023 final) का इंतजार खत्म हो चुका है. इस टूर्नामेंट में अभी तक सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अपना जलवा बिखेरा. लेकिन अब उनके सामने कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcarez) जैसे स्टार फाइनल में चुनौती बनकर खड़े हो गए हैं. दोनों ही प्लेयर्स की गिनती टेनिस महानतम खिलाड़ियों में होती है. दोनों के बीच फाइनल का महामुकाबला भारतीय समयानुसार 16 जुलाई की शाम 6.30 से शुरू होगा. आईए देखते हैं दोनों में कौन-किस पर भारी पड़ सकता है?

बात करें कार्लोस अल्कारेज की तो वह अपने करियर के दूसरे ग्रैंड स्लैम के लिए लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन में अपना पहला फाइनल जीता था. वह इस सीजन ग्रास कोर्ट के बादशाह रहे हैं, इस सतह पर अभी तक वह 11 मुकाबले अपने नाम कर चुके हैं. विम्लडन से पहले क्वींस क्लब चैंपियनशिप में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा था. विम्लडन में अभी तक अल्कारेज ने महज दो सेट गंवाए हैं. 20 वर्षीय खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में डेनियल मेदवेदेव को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. अब देखना होगा वह जोकोविच की दीवार को तोड़ने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.


अल्कारेज के सामने जोकोविच एक बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. इस खिलाड़ी को पिछले 10 साल से सेंटर कोर्ट पर कोई भी खिलाड़ी मात नहीं दे पाया है. उनके खेल का अंदाजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है. वह ऑल इंग्लैंड क्लब के नौवें और लगातार 5वें फाइनल में एंट्री मार चुके हैं. जोकोविच अपने करियर के 35वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर नजरें गड़ाए हुए हैं. 7 बार के चैंपियन अब विम्बलडन 8वीं खिताबी जीत के लिए एक्शन में होंगे. यदि वह इस बार भी खिताबी जीत दर्ज कर लेते हैं तो रोजर फेडरर के महारिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. ग्रैंड स्लैम के मामले में उन्होंने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया है. फेडरर ने 34 ग्रैंड स्लैम जबकि फेडरर ने 31 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं.

ग्रैंड स्लैम इवेंड में कार्लोज अल्कारेज और नोवाक जोकोविच दूसरी बार एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इससे पहले दोनों का आमना-सामना फ्रेंच ओपन में हुआ था. दोनों प्लेयर्स कुल दो बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं. पिछले साल रोम मास्टर्स ने अल्कारेज ने जोकोविच को मात दी थी जबकि हाल ही में फ्रेंच ओपन के दौरान जोकोविच ने अल्कारेज को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से करारी शिकस्त दी थी. अब देखना दिलचस्प होगा दोनों प्लेयर्स विम्लडन फाइनल में एक-दूसरे के लिए किस तरह से दीवार बनते हैं.

Share:

  • वर्षा बनी काल अब तक 635 मौतें

    Sun Jul 16 , 2023
    अब गंगा में उफान सभी घाट डूबे नई दिल्ली। भारी बारिश से कई राज्यों में भारी तबाही मची है। देशभर में वर्षाजनित हादसों में मरने वालों की संख्या 635 हो गई है। इसमें हिमाचलप्रदेश (Himachal pradesh) और गुजरात (gujrat) में मौत का आंकड़ा 100 को पार कर गया है। सबसे ज्यादा मौतें गुजरात में हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved