img-fluid

केंद्र के खिलाफ AAP को मिला कांग्रेस का साथ, विपक्षी बैठक से एक दिन पहले अध्यादेश के विरोध का किया ऐलान

July 16, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस ने बड़ी राहत दी है. जिस अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पिछले कुछ दिनों से वॉकयुद्ध छिड़ा था, अब कांग्रेस ने उस अध्यादेश का विरोध करने का फैसला किया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसका ऐलान किया है. केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि अध्यादेश को लेकर हमारा रुख स्पष्ट है. हम दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश का संसद में विरोध करेंगे.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार कांग्रेस पार्टी से समर्थन की मांग कर रहे थे. विपक्षी मंच पर आम आदमी पार्टी को लाने में अध्यादेश रोड़ा बना हुआ था. कांग्रेस ने समर्थन का ऐलान ऐसे समय में किया है जब विपक्षी दलों की दूसरी मीटिंग अगले हफ्ते शेड्यूल है. विपक्षी दलों के लिए इस बार कांग्रेस शासित राज्य बेंग्लुरु में मंच तैयार किया जा रहा है. इससे पहले बिहार मीटिंग में आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह और राघव चड्ढा ने शिरकत की थी. बाद में पार्टी ने विपक्षी मंच से किनारा कर लिया था.

विपक्ष की मीटिंग में शामिल होंगे सीएम केजरीवाल- वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कल की मीटिंग में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक अध्यादेश की बात है तो हमारा स्टैंड साफ है कि हम इसका समर्थन नहीं करने जा रहे हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट रूप से विरोध करने का ऐलान किया है.

Share:

  • RCB ने युजवेंद्र चहल को दिया धोखा, वादा कर मुकरी फ्रेंचाइजी, लेग स्पिनर का खुलासा

    Sun Jul 16 , 2023
    नई दिल्ली: आईपीएल-2022 के लिए जब खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था तब कई बड़े बदलाव देखने को मिले थे. कई फ्रेंचाइजियों ने लंबे समय से उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया था.कुछ ने उन खिलाड़ियों को बाद में नीलामी में खरीदा लेकिन कुछ ने नहीं. युजवेंद्र चहल के साथ यही हुआ. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved