img-fluid

पटवारी छात्र घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास, आंदोलन के दूसरे चरण की तैयारी में युवा

July 18, 2023

  • पूरे प्रदेश के युवा पहुंचेगे… पटवारी भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच कराने की मांग

इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती को लेकर उठा मुद्दा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीती 13 जुलाई को इंदौर कलेक्ट्रेट के घेराव के बाद अब भोपाल में मुख्यमंत्री निवास को घेरने की तैयारी में युवा जुट गए हैं। उनकी मांग है कि इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई के माध्यम से करवाई जाए।

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (एनईवाययू) ने प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन के दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी है। 25 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों से हजारों की संख्या में युवाओं के भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री आवास को घेरने की तैयारी में है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की जाएगी कि पेपर लीक और भर्ती से संबंधित कानून बनाए जाएं, साथ ही हाल ही में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर जो भी सवाल उठ रहे हैं, उसकी सीबीआई जांच कराई जाए।

नोर्मलाइजेशन पर भी रोक लगाने की मांग मजबूती के साथ रखी जाएगी। एनईवाययू के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राधे जाट ने बताया कि 13 जुलाई को हजारों की संख्या में युवाओं ने इंदौर कलेक्ट्रेट का घेराव किया था। पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सीबीआई जांच को लेकर एक सप्ताह का समय युवाओं ने दिया था, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है, इसलिए अब आंदोलन के दूसरे चरण की पूरी तैयारी युवाओं ने कर ली है। प्रदेश के सभी जिलों से युवा आंदोलन के दूसरे चरण के लिए भोपाल पहुंचेंगे।

Share:

  • फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का पोस्टर रिलीज, 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी

    Tue Jul 18 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति (Katrina Kaif and Vijay Sethupathi) ने सोशल मीडिया पर ‘मेरी क्रिसमस’ के एक नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट घोषित की है। श्रीराम राघवन (Shriram Raghavan) के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए दर्शक उत्साहित हैं, क्योंकि कैटरीना और विजय पहली बार बड़े पर्दे पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved