img-fluid

इन राज्यों में होगी आफत की बारिश, जानिए क्या है मौसम विभाग का अलर्ट

July 19, 2023

नई दिल्ली। मौसम विभाग (IMD) ने देश के अन्य राज्यों के लिए भी बड़ी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. हालांकि गुरुवार और शुक्रवार को थोड़ी राहत मिल सकती है. अगले 48 घंटों यानी दो दिनों की बात करें तो गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इसी तरह तापमान की बात करें तो गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. वहीं शनिवार को नई दिल्ली में गरज के साथ मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.


इसके अलावा IMD ने हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड , पंजाब  और हरियाणा  में चार दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है. आज यानी 19 जुलाई को इन सभी राज्यों में बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. वहीं 20 व 21 जुलाई को भी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है. उसके बाद 22 व 23 जुलाई को मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. आपको बताते चलें कि 24 जुलाई से बारिश का दौर कुछ हल्का पड़ने लगेगा.

Share:

  • न NDA में और न INDIA में शामिल हुए ये 9 बड़े दल, जानिए कौन सी है ये राजनीतिक पार्टियां

    Wed Jul 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । दक्षिण में बेंगलुरु (Bangalore) और उत्तर में दिल्ली, दोनों ही महानगरों में बड़ा सियासी मेला लगा, जहां 60 से ज्यादा दलों ने शिरकत की। हालांकि, सभी का मकसद 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जीत हासिल करना था और इसी के लिए रणनीति तैयार की जा रही थी। खास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved