img-fluid

वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के दौर में कई कदम उठाकर आगे निकला भारत: अजय बंगा

July 20, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा (World Bank President Ajay Banga) ने कहा कि भारत (India) वैश्विक सुस्ती (global slowdown) के दौर में कई ऐसे कदम उठा रहा है, जो उसे आगे रखने में मदद कर रहे हैं। बंगा ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) वैश्विक स्तर पर सुस्ती होने के बावजूद अपने घरेलू खपत की वजह से सुरक्षित है।


उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ जी-20 सम्मेलन और विश्व बैंक एवं भारत के बीच सहयोग जैसे कई मुद्दों पर भी उनकी चर्चा हुई है। पिछले महीने की शुरुआत में विश्व बैंक की कमान संभालने वाले भारतीय मूल के 63 वर्षीय बंगा इस समय भारत के दौरे पर आए हैं। यह विश्व बैंक अध्यक्ष के तौर पर उनकी पहली भारत यात्रा है।

अजय बंगा ने बुधवार को यहां प्रेस से बातचीत में कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर कायम सुस्ती के बीच काफी कुछ ऐसा कर रहा है, जो उसे आगे रखने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पक्ष में एक खास बात यह है कि इसके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बड़ा हिस्सा घरेलू स्तर का है। भारत कोरोना महामारी के दौर की चुनौतियों से मजबूत बनकर उभरा है, लेकिन उसे यह रफ्तार बनाए रखने की जरूरत है।

Share:

  • वित्त मंत्री सीतारमण ने विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा से की मुलाकात

    Thu Jul 20 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा (World Bank President Ajay Banga) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने सितंबर माह में होने वाले जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन (G-20 Leaders’ Summit) में ठोस परिणाम हासिल करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved