img-fluid

‘बिग बॉस ओटीटी’ में जिया शंकर पर भड़के सलमान खान

July 25, 2023

मुंबई (Mumbai) ‘बिग बॉस ओटीटी’ (‘Bigg Boss OTT’) के दूसरे सीजन की इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है। वाइल्डकार्ड प्रतियोगी के रूप में यूट्यूबर एल्विश यादव और आशिका भाटिया (Elvish Yadav and Aashika Bhatia) की एंट्री के बाद घर का पूरा माहौल बदल गया है। एल्विस की पहले हफ्ते में ही बिग बॉस के घर के कुछ सदस्यों से बहस हो गई थी। इसके बाद तानाशाही टास्क में जिया शंकर ने एल्विश को साबुन वाला पानी पीने के लिए दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान जिया पर भड़क गए।

सलमान ने ‘वीकेंड का वार’ में जिया से कहा, “जिया, किसी को पानी देना बहुत पवित्र बात है…और तुम उस पानी में साबुन डालती हो?” इसके बाद जिया थोड़ा मुस्कुराते हुए कहती हैं, “मुझे पता है कि मैंने बहुत बड़ी गलती की है।” सलमान उनसे कहते हैं, “मुस्कुराते हुए कोई किसी से माफी कैसे मांग सकता है?” तुमने सचमुच साबुन वाला पानी पिलाकर बहुत बड़ी गलती की है…।”



सलमान ने बिग बॉस के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, “अगर आपको लगता है कि जिया कुछ गलत कर रही है तो आपने इस बारे में कुछ क्यों नहीं कहा?” सलमान खान का गुस्सा देखकर जिया शंकर ने एल्विश यादव से माफी मांगी। यहां तक कि एल्विस ने भी उसे तुरंत माफ भी कर दिया।

बिग बॉस के घर में हर सीजन में तानाशाही टास्क खेला जाता है। इस टास्क में आपको सुनना होगा कि तानाशाह क्या कहता है। एक टास्क में बिग बॉस ने एल्विश यादव को घर का तानाशाह बना दिया था। प्रतियोगियों जिया शंकर, अविनाश सचदेव और फलक नाज़ ने उनके आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया। जब एल्विस ने पानी मांगा तो जिया ने उसे गिलास में हैंडवॉश और साबुन वाला पानी मिलाकर पीने को दिया। जिया की इस हरकत से सलमान खान नाराज हो गए।

Share:

  • मां को लेकर बेटी Palak Tiwari का बड़ा खुलासा

    Tue Jul 25 , 2023
    मुंबई (Mumbai) एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisee ka bhaee kisee kee jaan) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह हमेशा अपनी बोल्ड भविष्यवाणियों और बयानों से सभी का ध्यान खींचती हैं। अब एक बार फिर उनका एक बयान चर्चा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved