img-fluid

महू स्टेशन पर 48 लाख रुपए में लगेंगी दो लिफ्ट

July 24, 2023

इंदौर। महू (डॉ. आंबेडकर नगर) रेलवे स्टेशन पर रेलवे 48 लाख रुपए की लागत से दो पैसेंजर लिफ्ट लगाएगा। रेलवे ने इसके लिए टेंडर बुला लिए हैं। जो एजेंसी यह काम करेगी, उसे ठेका लेने के पांच महीने के भीतर लिफ्ट स्थापित करना होंगी। अब तक महू रेलवे स्टेशन पर एक भी लिफ्ट नहीं है और पहली बार यह महत्वपूर्ण सुविधा जुटाने की तैयारी हो रही है।


पश्चिम रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) ने महू में लिफ्ट लगाने के लिए कंपनियों से ऑफर मांगे हैं। इसकी लागत 48.50 लाख रुपए से ज्यादा आंकी गई है। टेंडर अगस्त में खोले जाएंगे और सितंबर-अक्टूबर तक काम शुरू करने की तैयारी है। यह काम महू-खंडवा गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट के तहत होगा। इच्छुक कंपनियां 17 अगस्त तक अपने ऑफर रेलवे को दे सकती हैं। गेज कन्वर्जन के तहत महू स्टेशन का पुनर्विकास हो रहा है, जिसके तहत वहां आंबेडकर स्मारक से मिलती-जुलती नई स्टेशन बिल्डिंग बनाई जा रही है और प्लेटफॉर्म-एक को छोटी से बड़ी लाइन में अपग्रेड करने के अलावा प्लेटफॉर्म-चार बनाया जा रहा है। अभी यह साफ नहीं है कि लिफ्ट कहां लगाई जाएंगी, लेकिन माना जा रहा है कि लिफ्ट संभवत: स्टेशन बिल्डिंग में लगाई जाएंगी। हालांकि, जानकारों का कहना है कि भविष्य को देखते हुए महू में फुट ओवरब्रिज पर भी रेलवे को एस्केलेटर या लिफ्ट लगाना चाहिए

Share:

  • 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आपत्तिजनक शब्दों पर सेंसर बोर्ड की कैंची

    Mon Jul 24 , 2023
    मुंबई (Mumbai) करण जौहर की निर्देशित फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky and the Queen’s love story) इस समय काफी चर्चा में है। फिल्म अगले सप्ताह रिलीज होगी। इस बीच, प्रदर्शनी से पहले सेंसर सर्टिफिकेट (Censor Certificate) की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved