
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्ष के ‘इंडिया’ (Opposition’s ‘India’) को दिशाहीन बताया (Told as Directionless) और कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष (Such Directionless Opposition) तो उन्होंने आज तक नहीं देखा (They Haven’t Seen) । मोदी ने ‘इंडिया’ नाम को लेकर विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि आतंकी संगठनों में भी इंडिया नाम रखा है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया नाम का भी अजीब संयोग है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन नेशनल कांग्रेस तो अंग्रेजो ने बनाया था। इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना आतंकवादियों ने की थी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठनों में भी इंडिया लगा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में विपक्ष को दिशाहीन बताते हुए कहा कि ऐसा दिशाहीन विपक्ष तो उन्होंने आज तक नहीं देखा। उन्होंने पूरे देश के गांवों से मिट्टी लाकर दिल्ली में एक अमृत वन बनाने की बात भी बैठक में कही। उन्होंने अंधेरे के बाद भोर होने का जिक्र करते हुए कहा कि भोर में एनर्जी ज्यादा होती है इसलिए सबको एकजुट हो जाना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved