
इंदौर (Indore)। एक फाउंडेशन के मालिक पर जालसाजी का केस दर्ज हुआ है। उसने झांसे में लेते हुए एक शख्स के सामने बड़ी-बड़ी बातें कर उससे रुपए ऐंठ लिए। बाणगंगा पुलिस ने बताया कि जयप्रकाश सेंगर निवासी वैभव लक्ष्मी नगर की शिकायत पर संस्था दीप केयर फाउंडेशन के मालिक डॉ. रवींद्र पिल्लई निवासी कृष्णकुंज कॉलोनी करोलबाग के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
जयप्रकाश का कहना है कि फाउंडेशन के मालिक पिल्लई ने उसे झांसा दिया कि प्रधानमंत्री उसके दोस्त हैं। उसके फाउंडेशन में कलेक्टर भी सदस्य हैं। उसने जयप्रकाश से खाते में रुपए जमा करवा लिए और कहा कि 10 साल बाद 16 करोड़ 10 लाख रुपए वापस मिलेंगे। बच्चों को स्कॉलरशिप भी मिलेगी। एक करोड़ तक का मकान लेने पर आधी राशि माफ भी हो जाएगी। साथ ही उसने कहा कि गरीबों के लिए विदेशों से रुपया आता है। अब वह कहता है कि ऐसा बोलकर दूसरे सदस्य बनाओ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved