img-fluid

एक लाख करदाताओं को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, जानिए वजह

July 25, 2023

नई दिल्ली: आयकर विभाग (Incometax Department) ने देश के 1 लाख टैक्सपेयर्स को नोटिस भेजा है. इस बात की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शेयर की है. ये नोटिस इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते समय दी गई गलत जानकारी को लेकर भेजे गए. वित्त मंत्री ने 164वें आयकर दिवस समारोह (Income Tax Day) के दौरान ये जानकारी दी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयकर विभाग ने 1 लाख लोगों को नोटिस भेजा है. Income Tax का ये नोटिस उन टैक्सपेयर्स को भेजा गया, जिन्होंने या तो अपनी आय घोषित नहीं की है या फिर आय को कम बताया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नोटिस से संबंधित सभी मामले 4 से 6 साल पहले फाइल किए गए आईटीआर के हैं. इसके साथ ही इनमें वो लोग भी शामिल हैं, जिनके लिए ITR फाइल करना जरूरी था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं भरा.


निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आगे कहा कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा ये नोटिस बिना सोचे-समझे नहीं भेजा जा रहा है. ऑफिशियल लेटर के मुताबिक, ये सभी नोटिस 14 महीनों के दौरान भेजे गए हैं और इनमें से ज्यादातर वो टैक्सपेयर्स हैं, जो 50 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना इनकम वाले हैं. गौरतलब है कि आयकर कानून के तहत, इनकम टैक्स अधिकारी 6 साल तक के पिछले असेसमेंट को फिर से खोल सकते हैं. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सीबीडीटी (CBDT) ने मई 2023 में 55,000 नोटिस का असेसमेंट पूरा किया, जो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार भेजे थे.

वित्त मंत्री के मुताबिक, पहले टैक्सपेयर्स को 10 साल तक रिकॉर्ड रखना पड़ता था, लेकिन अब छह साल के बाद टैक्स असेसमेंट नहीं खोला जा सकता है. चौथे, पांचवें और छठे साल में टैक्स अधिकारी सिर्फ कुछ ही स्थितियों में असेसमेंट को फिर से खोलते हैं. गौरतलब है कि आयकर रिटर्न फाइल करने को लेकर विभाग की ओऱ से भी ये सलाह दी जाती है कि इसमें सही जानकारी दर्ज की जानी चाहिए. जांच में गलत जानकारी पाए जाने पर विभाग की ओर से नोटिस भेजा जा सकता है.

इस समारोह में बोलते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) के चेयरपर्सन नितिन गुप्ता ने कहा कि FY22-23 के लिए अब तक 4 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइन किया जा चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक 80 लाख करदाताओं के खाते में रिफंड ट्रांसफर किया जा चुका है.

Share:

  • कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा श्रीगंगानगर में एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर 28 जुलाई को

    Tue Jul 25 , 2023
    श्रीगंगानगर । कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा (By Skill Employment and Entrepreneurship Department Rajasthan Jaipur) श्रीगंगानगर में (In Shriganganagar) एक दिवसीय मेगा जॉब फेयर (One Day Mega Job Fair) 28 जुलाई को (On 28th July) आयोजित किया जाएगा (Will be Held) । विभाग द्वारा जिला स्तर पर 28 जुलाई 2023 को डॉ. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved